
माउंट आबू के 8 प्रमुख पर्यटन स्थल Tourist Places in Mount Abu in Hindi
माउंट आबू के 8 प्रमुख पर्यटन स्थल Tourist Places in Mount Abu in Hindi
Mount Abu – माउंट आबू
झीलों की नगरी कही जाने वाली Udaipur से 185 किलोमीटर दूरी पर हरी भरी पहाडियों के बिच मौजूद है राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू| इस पहाड़ी इलाके के ठन्डे और सुहाने मौसम का मज़ा लेने tourist दूर दूर से यह खिचे आ जाते है | माउंट आबू आज से ही नही बल्कि बहुत पहले से ही लोगो को लुभाता आया है उस समय में भी जब राजा महाराजा या राज घराने के लोग जब भी राजस्थान की जबरदस्त गर्मी से बेहाल हो जाया करते थे तो उनकी सबसे पहली पसंद माउंट आबू ही हुआ करती थी | आरावली के उचे उचे पहाड़ो दक्षनी किनारों पर बसा यह हिल स्टेशन अपने ठन्डे मौसम और चारो तरफ फैली पेड पोधो की हरयाली की वजह से देश भर के tourist की पसंदीदा सैरगाह बन गया है |
नेविगेट करे – Navigate & Jump
माउंट आबू के 8 प्रमुख पर्यटन स्थल – Click Here
माउंट आबू कैसे पहुचे – Click Here
माउंट आबू जाने का सबसे अच्छा समय – Click Here
माउंट आबू में कहाँ रुके या रहे – Click Here
माउंट आबू के 8 प्रमुख पर्यटन स्थल – Mount Abu Tourist Places in Hindi
माउंट आबू में सनसेट पॉइंट पर्यटन स्थल – Sunset Point Tourist Place in Mount Abu

सनसेट पॉइंट | सूर्यास्त का खुबसूरत नजारा देखने के लिए राजस्थान में इससे अच्छा जगह हो ही नही सकती | ढलते सूरज की रंग बी रंगी रौशनी यह अरावली की पहाडियों को रंग बी रंग कर देती है | और जहा डूबता सूरज एक बॉल की तरह प्रतीत होता है, ऐसा लगता है मानो सूर्य आसमान से निचे गिरकर पाताल में समाने वाला हो | इस खुबसूरत नज़ारे तो देखने के लिए हजारो लोग हर दिन शाम ढलते सनसेट पॉइंट पहुचते है |
माउंट आबू में हनीमून पॉइंट पर्यटन स्थल – Honeymoon Point Tourist Place in Mount Abu

हनीमून पॉइंट | ये जगह सनसेट पॉइंट से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर है जब आप यहा पहुचेंगे तो आपको अपने आप ही मालूम हो जायेगा की इस जगह को Honeymoon Point क्यू कहते है | यहा की घटिया और हरे भरे मैदान इतने खुबसूरत है की किसी का भी मन मोह ले सायद यही वजह है की घाटी के इस ख्बुसुरत नज़ारे को देख कर कपल्स यहा से हिलना भी पसंद नही करते है | और यहा बैठे हुए कब घंटो बीत जाते है उन्हें पता ही नहीं चलता |
माउंट आबू में गुरु शिखर पर्यटन स्थल – Guru Shikhar Tourist Place in Mount Abu in Hindi

गुरु शिखर | ये आरवाली पर्वत की सबसे उची चोटी है | गुरु शिखर समुद्र तल से करीब 1722 मीटर उचा है , यहा पहाड़ की ऊची चोटी पर खड़े होकर जब हम निचे और आसपास के नज़ारे देखते है तो लगता है मानो हम किसी और ही दुनिया में आ गये हो जहा सबकुछ खुबसूरत और हरयाली से भरा हुआ हो |
माउंट आबू में गौमुख मंदिर पर्यटन स्थल – Gaumukh Temple Tourist Place in Mount Abu in Hindi

माउन्ट आबू के main मार्किट से करीब 2.5 किलोमीटर दक्षिण दिशा में जाने पर हनुमान जी का एक मंदिर आता है , जहा इस मंदिर से जब हम करीब 700 सीढ़िया निचे उतरेंगे तो हमे मिलेगा वासिष्ठ जी का खुबसूरत आश्रम और यही पर आपको दिखेगा एक अचरज से भर देने वाला नजारा जहा पत्थर के बने एक गौमुख से हमेशा पानी बहता रहता है | इसीलिए इस स्थान को गौमुख कहा जाता है |
माउंट आबू में नक्की झील पर्यटन स्थल – Nakki Lake Tourist Place in Mount Abu in Hindi

Nakki Lake राजस्थान के माउंट आबू में 3937 फुट की उचाई पर स्तिथ है | Nakki Lake जो लगभग 2.5 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है | चारो तरफ उचे उचे पहाड़ो, हरी भरी वादियों और खजूर के लम्बे लम्बे पेड़ो से घिरी हुई ये झील कुलमिलाकर देखे तो लगता है मानो ये सब सच न होकर हम कोई खुबसूरत सी तशवीर देख रहे हो , इस झील में आपको tourists बोटिंग का मज़ा लेते हुए दिख जायेंगे | ये खुबसूरत Nakki Lake माउंट आबू की सुन्दरता में चार चाँद लगा देती है | इसीलिए सायद ही यह जगह आज माउंट आबू आने वालो tourists की पहली पसंद बन चुकी है |
माउंट आबू में टॉड रॉक पर्यटन स्थल – Toad Rock Tourist Place in Mount Abu in Hindi

Toad Rock एक चट्टान है जो nakkiझील से बस कुछ ही दुरी पर पर स्तिथ है | इस चट्टान की खास बात यह है की यह देखने में बिलकुल मेंढक जैसा लगता है और अपनी इसी अनोखी आकृति के चलते ही यह चट्टान tourists का धयान अपनी और आकर्षित करता है |
माउंट आबू में अचलेश्वर महादेव मंदिर पर्यटन स्थल – Achleshwar Mahadev Temple Tourist Place in Mount Abu in Hindi

देववाडा से करीब 8 किलोमीटर दुर स्तिथ अचलगढ़ में अचलेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है , यहा भगवान् शिव के पैर के अंगूठे का चिन्ह है जिसकी पूजा की जाती है | यहाँ के इस मंदिर में पीतल का बना हुआ विशाल नंदी भी है और एक विशाल त्रिशूल भी यहा इस मंदिर में मौजूद है |
माउंट आबू में माउंट आबू वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी पर्यटन स्थल – Mount Abu Wildlife Sanctuary

माउंट आबू में लगभग 228 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को यहा की गवर्मेंट के द्वारा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी घोषित कर दिया गया था | यहा एक वाच टावर भी है यहा आप उचाई पर चढ़कर यहा के खुबसूरत जगह और उनमे रहने वाली जीव जन्तुओ को आसानी से देख सकते है |
माउंट आबू कैसे पहुचे – How to Reach Mount Abu
वायुमार्ग से – माउंट अबू से सबसे करीब एअरपोर्ट उदैपुर एअरपोर्ट है जो माउंट अबू से लगभग 185 किलोमीटर दूर है और वोही अहमदाबाद एअरपोर्ट 235 किलोमीटर दूर है जबकि जोधपुर एअरपोर्ट 268 किलोमीटर दूर है |
रेलवेमार्ग से – आबू रोड , माउंट आबू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जो मात्र 28 किलोमीटर की दुरी पर है |
सड़कमार्ग से – अगर आप सड़क मार्ग से माउंट अबू आना चाहते है तो सबसे नजदीकी शहर उदैपुर यह से बस 185 किलोमीटर की दुरी पर और उदैपुर से गोगुन्दा , जशवंतगढ़, पीडवाडा होते हुए आप माउंट आबू पहुच सकते है |
माउंट आबू जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit in Mount Abu
वैसे तो यहा पूरा साल भर आया जा सकता है लेकिन अक्सर लोग गर्मियों में यहा आते है यहा पर साल के हर महीने शाम और रात के समय मौसम बिल्कुल ठंडा हो जाता है |
माउंट आबू में कहाँ रुके या रहे – Where is Stay in Mount Abu
वैसे तो माउंट आबू में बहुत सारे tourist आते रहते है तो यह आपको रुकने के बहुत से अच्छे अच्छे होटल, लॉज और रिसोर्ट मिल जायंगे | यदि आप चाहे तो पहले से होटल बुक कर सकते है बुक करने के लिए आप Booking.com का मदद ले सकते है यहा आपको बहुत कम कीमत में अच्छे अच्छे होटल मिल जायेगा | बुक करने के लिए निचे दिए गये पर क्लिक करे|
Book Hotel